नहीं जानते होंगे उबली हुई चाय की पत्ती के ये फायदे

Update: 2016-07-11 05:30 GMT
gaonconnection

हर घर में चाय जरूर बनती है। अक्सर लोग चाय बनाने के बाद इसकी पत्ती को बेकार समझ कर फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस उबली हुई पत्ती को घर पर बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसे इसके फायदों के बारे में...

  • चोट लगने पर उबली हुई चाय की पत्ती घाव में भरने से इसमें से खून बहना बंद हो जाता है। 
  • बालों को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए मेंहदी में चाय की पत्ती,आंवले का पाउडर मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है।
  • काबुली चने बना रही हैं तो चने उबालते समय चाय की पत्ती की पोटली बनाकर डाल दें। इससे चने का रंग और स्वाद अच्छा हो जाएगा।
  • लकड़ी का फर्नीचर गंदा हो गया हो तो उसे साफ करने के लिए पानी में पत्ती उबाल कर उस पानी से फर्नीचर और शीशे साफ करें चमक जाएगें।
  • चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को अच्छे से धो लें। मनीप्लांट और गुलाब पौधे में डालें यह खाद का काम करेगी।
  • बची हुई पत्ती को दोबारा उबाल कर उस पानी से घी और तेल के चिकनाई वाले डिब्बे साफ करें। इससे दुर्गंध खत्म हो जाएगी।
  • मक्खियों ने परेशान कर दिया हो तो पहले से धो कर रखी हुई चाय की पत्ती को गीला करके वहां पर रगड़ दें जहां पर मक्खियां बैठी हो। 

Similar News