निकर पर प्रतिबंध लगाया तो विरोध में स्कर्ट पहनकर आये छात्र

Update: 2016-07-24 05:30 GMT
gaonconnection

लंदन (भाषा)। अपने तरह के एक नायाब मामले में ब्रिटेन में एक यूनिफॉर्म नीति के विरोध में किशोर लड़कों का का एक समूह स्कर्ट पहनकर स्कूल गया।

एक गर्मी वाले दिन निकर पहनकर स्कूल आने के लिए उन्हें फटकार लगायी गयी थी, जिसके विरोध में ईस्ट ससेक्स के ब्राइटन स्थित लांगहिल हाई स्कूल के चार छात्र स्कर्ट पहनकर स्कूल गये। द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 14 वर्षीय छात्र साल के सबसे गर्म दिन निकर पहनकर स्कूल गये, जिसके लिए उन्हें दंडित किया गया। इसके विरोध में छात्रों ने छात्राओं से उनकी आधिकारिक यूनिफार्म मांग ली।

माइकल पार्कर, कोडी आईर्लिंग, जार्ज ब्वॉयलैंड और जेसी स्ट्रिंगर को स्कर्ट पहनने की अनुमति दी गयी क्योंकि वह स्कूल के नियमों के अनुरुप था।

Similar News