नक्सल प्रभावित राज्यों में नियमित करें एकीकृत कमान की बैठकेः केंद्र

Update: 2016-06-29 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित चार राज्यों से कहा है कि वे इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति बनाने के मकसद से एकीकृत कमान की बैठकें नियमित रुप से करें।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकारों से कहा कि वे एकीकृत कमान की बैठकें अक्सर किया करें ताकि बेहतर नतीजों के लिए नक्सल विरोधी रणनीतियों की निरंतर समीक्षा हो सके और नई रणनीति बनाई जा सकें।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिंह ने बीते सोमवार को रांची में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईस्टर्न जोनल काउंसिल) की बैठक में संबंधित राज्यों को इस बात से अवगत कराया।

सिंह ने चारों राज्य सरकारों से कहा कि एकीकृत कमान की बैठकें नियमित रुप से बुलाया करें क्योंकि अनियमितता से साथ-साथ कार्रवाई और विकास की द्विआयामी रणनीति में प्रगति प्रभावित हो सकती है।

Similar News