नोएडा प्रापर्टी के मामलों में यूनिटेक मालिकों का पासपोर्ट ज़ब्त

Update: 2016-07-30 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने यूनिटेक कंपनी के मालिकों के पासपोर्ट ज़ब्त करने का आदेश दे दिया है। संजय चंद्रा समेत कंपनी के डायरेक्टरों पर नोएडा क्षेत्र की प्रापर्टी में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

इस मुकदमे के चलते जनवरी में यूनिटेक के चेयरमैन रमेश चंद्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा एक दिन जेल में बिता चुके हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को नोएडा के फ्लैट खरीदारों को करीब 5 करोड़ का अंतरिम मुआवजा देने को कहा है। कंपनी नोएडा सेक्टर 76 में स्थित बरगंडी सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों को घर सौंपने में नाकाम रही है। अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा न करने के कारण कंपनी पर कार्रवाई की गई है। 2007 में लोगों ने यूनिटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट में अपने घर बुक किए थे।

Similar News