नरेन्द्र मोदी ने सपा, बसपा पर किया तीखा प्रहार

Update: 2016-06-13 05:30 GMT
gaonconnection

इलाहाबाद (भाषा)। उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार पर जातिवाद, साम्प्रदायिकता, भाई भतीजावाद और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने और मायावती की पार्टी बसपा पर सत्ता में रहने के दौरान भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया।

दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की समाप्ति पर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने हेलीकाप्टर, विमान, बंदूक की खरीद और रसोई गैस सब्सिड़ी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर परोक्ष प्रहार किया। मोदी ने हालांकि अपने भाषण में ज्यादा समय समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और प्रदेश के लोगों से भाजपा को सेवा का मौका देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम की भूमि प्रयाग की महानता का जिक्र किया और कहा कि यह विकास की नई शुरुआत का प्रतीक बनेगी।

Similar News