नरसिंह को युनाइटेड विश्व कुश्ती से रियो खेलों में भाग लेने की अनुमति मिली

Update: 2016-08-03 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह यादव को बुद्धवार को युनाइटेड विश्व कुश्ती से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई है।

नाडा ने सोमवार को नरसिंह को बेकसूर ठहराया था। वह यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) के जवाब का इंतजार कर रहा था चूंकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में उसके नाम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘नरसिंह को नाडा से क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद हमने विश्व ईकाई को पत्र लिखकर उसके नाम पर पुनर्विचार करने के लिये कहा। मुझे आज यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि युनाइटेड विश्व कुश्ती का जवाब आ गया है जिसने नरसिंह को रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी है।''

उन्होंने कहा, ‘‘अब उन्हें हमसे पुष्टि का पत्र चाहिये जो हम भेज चुके हैं। अब नरसिंह की भागीदारी को लेकर विश्व ईकाई की ओर से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये।''

Similar News