ऑनलाईन खरीदारी उपभोक्ताओं के बीच ज़्यादा लोकप्रिय: सर्वेक्षण

Update: 2016-05-20 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली (भाषा)। ऑनलाईन ख़रीदारी ज्यादा लोकप्रिय है और 80 प्रतिशत ख़रीदार अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर जाने के बजाय इंटरनेट पर खरीदना चाहते हैं। याहू और माइंडशेयर द्वारा ग्राहकों के खरीदारी पैटर्न पर संयुक्त अध्ययन में कहा गया कि 31 प्रतिशत खरीदार दुकान पर जाकर खरीदने में लगने वाला समय और मेहनत बचाने के लिए ऑनलाईन खरीदारी करते हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक 28% ग्राहक रियायत आदि के लिए ऑनलाईन खरीदारी करते हैं जबकि 21 प्रतिशत कभी भी कहीं भी खरीदारी के सुविधा के कारण इंटरनेट पर सामान खरीदते हैं।

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के मुकाबले मोबाइल फोन ज्यादा खरीद रहे हैं ताकि वो आनलाईन खरीदारी कर सकें। रिपोर्ट कहती है कि ज्यादातर ग्राहक कपड़े, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बच्चों और पालतू पशुओं से जुड़े उत्पाद खरीदने के लिए सिर्फ मोबाइल उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। 

Similar News