पाकिस्तान में कोयला खदान ढहने से आठ की मौत

Update: 2016-03-13 05:30 GMT
Gaon Connection

पेशावर(भाषा)। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम कबायली इलाके में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट के चलते आठ मज़दूरों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोगों के लापता होने या मरने की आशंका है। बचाव अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को खदान ढह गई जहां काम कर रहे 65 मजदूर फंस गए। इलाके में भारी बारिश हो रही है जिससे बचाव अभियान चलाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बहरहाल अधिकारियों ने कहा कि गैस जमा होने की वजह से विस्फोट हुआ है। सेना और फ्रंटियर कोर के 100 से ज्यादा सैनिक बचाव अभियान में शामिल हैं। बचाए गए मजदूरों का इलाज चल रहा है। मरने वाले और घायलों में ज्यादातर लोग पाकिस्तान के शांगला जिले के रहने वाले हैं।

Similar News