पांच हज़ार वर्ष पहले गृह नक्षत्रों पर मज़र रखते थे चीनी

Update: 2016-05-31 05:30 GMT
gaonconnection

बीजिंग (भाषा)। चीन में पुरातत्वविद पांच हजार वर्ष पुराने मिट्टी के बर्तनों के अवशेषों का अध्ययन करके इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि प्राचीन समय में चीन के लोग ग्रह नक्षत्रों की दशा पर नज़र रखते थे।

 मध्य हेनान प्रांत स्थित संग्रहालय में विशेषज्ञ मिट्टी के ऐसे बर्तनों को श्रेणीबद्ध कर रहे हैं, जिन्हें सूर्य, चंद्रमा, तारा मंडल और सौर आभामंडल और यहां तक की धूमकेतु के चित्रों से सजाया गया है। ये अवशेष चीन के मध्य हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझाउ के उपनगरीय क्षेत्र स्थित दाहे गाँव में मिले हैं। ये नव पाषाण युग के हैं।ये स्थान इसलिए जाना जाता है कि 19वीं सदी में यहां से भविष्यवाणी में इस्तेमाल होने वाली हड्डियां मिली थीं।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने दाहे गांव के संग्रहालय के क्यूरेटर हू जिंझोंग ने कहा, ‘‘ये चीन में मिले खगोल विज्ञान के सबसे पुराने अवशेष हैं और हमारा मानना है कि यहां और अवशेष मिलेंगे।''

Similar News