पांच राज्यों में 5,939 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं मंजूर

Update: 2016-06-25 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और असम के लिए 5,939 करोड़ रुपए की आठ राजमार्ग परियोजनाओं को आज एक उच्च स्तरीय सरकारी समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की गई।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ईएफसी, एसएफसी (व्यय वित्त समिति, स्थायी वित्त समिति) ने कुल 5,939 करोड़ रुपए की  परियोजना लागत वाली आठ परियोजनाओं को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान की।'' इनमें से चार का क्रियान्वयन हाइब्रिड एन्युटी मोड में किया जाएगा, जबकि दो का निर्माण ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4,876 करोड़ रुपए की कुल लागत के साथ चार परियोजनाएं महाराष्ट्र के लिए मंजूर की गई हैं।

Similar News