पानी भरने से सैकड़ों बीघा आलू की फसल बर्बाद

Update: 2016-01-04 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

रिपोर्टर - बबिता जैन 

एटा गांव लोहचा नाहरपुर में बम्बे की पटरी कट जाने से सैकड़ों बीघा आलू की फसल में पानी भर गया। जानकारी होने पर किसान खेतों पर पहुंचे। भारी नुकसान को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की।

बेरनी नहर से नगला पृथ्वी के लिए निकला बम्बा गांव नाहरपुर से भी जुड़ा हुआ है। बंबा की पटरी कटने से सत्यप्रकाश दीक्षित, वीरेंद्र, ओमप्रकाश, उमेश चंद्र, गजेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, उमेश चंद्र, गजेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, केशव, राज कुमार, राम निवास, विनोद, नवनीत, ओमप्रकाश, मुन्नी देवी, श्रीकृष्ण, श्रीनिवास आदि की करीब दो सौ बीघा फसल में पानी भर गया। इससे ग्रामीणाें में आक्रोश व्याप्त है। 

फसलों का हुए नुकसान के बाद भाकियू भानू के प्रदेश सचिव एवं ग्राम प्रधान ओम कार सिंह यादव ने प्रशासन से मांग की कि फसल बर्बाद होने पर किसानों को मुआवजा मिले। अगर प्रशासन सुनवाई नहीं करता है, तो आंदोलन किया जाएगा। 

Similar News