पानी की ज़रूरत पूरी करने के लिए नर्मदा बांध पर बिजली उत्पादन बंद

Update: 2016-05-23 05:30 GMT
gaonconnection

अहमदाबाद (भाषा)। पीने और सिंचाई का पानी बचाने के लिए नर्मदा बांध प्राधिकरण ने अपने छह 250 मेगावॉट के पनबिजली उत्पादन टर्बाइन 6 महीने से अधिक समय से बंद किए हुए हैं जिससे 2013-14 में बिजली उत्पादन रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से अब तक सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। ये बात एक अधिकारी ने कही। नर्मदा ज़िले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के नर्मदा नदी की धारा पर रिवर बेड पावर हाउस टर्बाइन पिछले साल कम बारिश के कारण अक्टूबर से बंद पडे हैं।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा इस गर्मी में पानी की कमी के दौरान गुजरात और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी बचाने के लिए किया जा रहा है। माना जाता है कि गुजरात में पानी की किल्लत के कारण आरबीपीएच के बंद रहने का सबसे लंबा दौर है।

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक एम बी जोशी ने कहा कि आरबीपीएच बंद रखने का फैसला नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण  द्वारा किए गए पानी के लेखे-जोखे के बाद किया गया।

Similar News