कुंभ में पहले शाही स्नान की झलकियां : Kumbh Mela 2019

Update: 2019-01-15 03:43 GMT

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों में से एक कुंभ मेले का शाही स्नान के साथ आगाज हो गया है। भारत समेत कई कई देशों के भक्त, संत और महात्मा कुंभ में पहुंचे हुए है। मकरसंक्रांति पर शाही स्नान के पहले दिन सुबह 9 बजे तक करीब 45 लाख लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पावन संगम तट पर लगे चल रहे इस अर्ध कुंभ की छटा देखते ही बन रही है। मंगलवार नागाओं के शाही स्नान ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 


तस्वीरों में देखिये कुंभ की झलक...



 सोमवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही संगम तट पर स्नान के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ नाम से एक नया शहर बसाया है। ये कुंभ की वर्तमान परंपरा भी रही है। इस शहर (जिले) के अपने डीएम, एसएसपी और पूरा सरकारी अमला होता है।

56 लाख लोगों ने सोमवार को किया था स्नान

35 सौ हेक्टेयर में बसा है तंबुओं का शहर कुंभ

35 घाट बनाए गए हैं भक्तों के स्नान के लिए

42 हजार सुरक्षा कर्मियों को किया गया है तैनात






 


 



 



 





 

Similar News

The Memory Pillars