यूपी हुनर हाट : लखनऊ में 22 जनवरी से 4 फरवरी तक चल रहे हुनर हाट को तस्वीरों में देखिए ...

देश के सैकड़ों हुनरमंद दस्तकारों और शिल्पकारों के बने 'स्वदेशी उत्पाद' इस हुनर हाट की ख़ासियत हैं। यहाँ आपको कई जगह सेल्फी पॉइंट दिख जाएंगे जहां लोग तस्वीरें खिंचवा कर गाँव से जुड़ी अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं। जगह-जगह झोपड़ियां बनी हुई हैं, चारपाई बिछी हुई हैं, तस्वीरों में देखिए पूरा हुनर हाट ...

Update: 2021-01-25 18:15 GMT

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा देश के सैकड़ों हुनरमंद दस्तकारों और शिल्पकारों को यूपी के लखनऊ में चल रहे 24वें हुनर हाट में अपने उत्पादों को बेचने का मौका मिला है। अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले इस हुनर हाट में देशभर के शिल्पकार, दस्तकार व कारीगरों के स्वदेशी उत्पाद और जड़ी-बूटियों के स्टॉल सजे हैं।

पीलीभीत की बांसुरी, अलीगढ़ के ताले, कन्नौज का इत्र, भदोही की कालीन, हाथरस की हींग, लखनऊ की चिकनकारी और स्लो प्रोडक्ट का शहद सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। देश के सैकड़ों हुनरमंद दस्तकारों और शिल्पकारों के बने 'स्वदेशी उत्पाद' इस हुनर हाट की ख़ासियत हैं। इन उत्पादों के अलावा यहाँ आपको कई जगह सेल्फी पॉइंट दिख जाएंगे जहां लोग तस्वीरें खिंचवा कर गाँव से जुड़ी अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं। जगह-जगह झोपड़ियां बनी हुई हैं, चारपाई बिछी हुई हैं, तरह-तरह के व्यंजनों की खुशबू, कई राज्यों की लोक संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिल रही है।

यह आयोजन वोकल फॉर लोकल और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी-वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) को एक बेहतर बाजार मुहैया कराया जा रहा है। लखनऊ के हुनर हाट में जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनरमंद अपने उत्पादों के साथ हुनर हाट में अपना-अपना स्टाल लगाये हुए हैं। 

तस्वीरों में देखिए क्या कुछ ख़ास है इस हुनर हाट में ...

 इस सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिचाते बच्चे. फोटो : नीतू सिंह 




हुनर हाट में बनी इस झोपड़ी में फोटो खींचकर लोग गाँव से जुड़ी अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं. फोटो : नीतू सिंह  


एक जिला एक उत्पाद के तहत यूपी के 75 जिले के लोग अपने-अपने जिले का विशेष उत्पाद लेकर आये हैं.  


ये हैं इकरार मियां जो पीलीभीत से बांसुरी लेकर आये हैं. इस बांसुरी की मांग विदेशों तक में हैं. 




उड़ीसा की हैंडमेड झूमर.


स्लो प्रोडक्ट के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जिसमें चार फ्लेवर का शहद, घी, पीली सरसों का तेल, गुड़, अलसी और कुकीज जैसे कई उत्पाद ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. 






इलाहाबाद से आयीं मूंज की डलिया और पेन स्टेण्ड जिन्हें ग्रामीण महिलाएं बनाती हैं.




पीतल का सामान.


ग्रामीण परिवेश की झलकियां.






चित्रकूट जिले के लकड़ी के खिलौने.


गाजीपुर जिले की जूट वाल हैंगिंग्स.


अगरबत्ती बनाती स्वयं सहायता समूह की महिलाएं.


कुशीनगर जिले में केले के खराब रेशे से ये सामान बनाये जाते हैं.


बैलगाड़ी पर बैठा किसान, ये बच्चों का पसंदीदा सेल्फी पॉइंट है. 


 

Similar News

The Memory Pillars