तस्वीरों में देखिए विश्व प्रसिद्ध बरसाने की लट्ठमार होली

ब्रज के बरसाना गाँव में होली एक अलग तरह से खेली जाती है जिसे लठमार होली कहते हैं। ब्रज में वैसे भी होली ख़ास मस्ती भरी होती है, क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है

Update: 2019-03-16 06:07 GMT


नंदगांव के पुरूष और बरसाने की महिलाएं मुख्य रूप से भाग लेते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि कृष्ण नंदगांव के थे और राधा बरसाने की इसीलिए नंदगांव के युवकों की टोलियां कान्हा का और बरसाने की युवतियां राधा जी का प्रतिनिधित्व करती हैं।


 



Similar News

The Memory Pillars