तस्वीरों में देखिए किन्नरों की ज़िन्दगी...

तस्वीरों के जरिए हम दिखा रहे हैं, इनकी ज़िंदगी को...

Update: 2018-05-30 09:04 GMT

हम बस स्टाप, रेलवे स्टेशनों, शादियों में किन्नरों को देखते तो हैं, लेकिन कभी उनके बारे में जानने की कोशिश की है, क्या उनकी ज़िन्दगी, कैसे रहते हैं, क्या करते हैं। हमने इन तस्वीरों के जरिए उनकी ज़िन्दगी के कुछ हिस्सों को दिखाने की कोशिश की है।


कानपुर के रमईपुर मझावन गांव में पूनम सिंह नायर एक किन्नर हैं उनके घर में घुसते ही है हमें बकरी, तोता, चूहा और तरह-तरह के चिड़िया मिलेंगें। 



अपने चेलों के साथ रहने वाली साधरण सी जिन्दगी गुजारते ये लोग साधरण बिल्कुल नहीं है। बल्कि ये किन्नर है। वो किन्नर जो समाज में एक अलग नज़र से देखे जाते है। जिनको सरकार ने तो थर्ड जेन्डर का दर्जा दिया है लेकिन हमारा समाज उनको कोई भी दर्जा देना नहीं चाहता है। शादी हो या बच्चे का जन्म हमेशा सबसे पहले बधाई देने आने आने वाले इन किन्नरों को समाज में कोई सम्मान देना नहीं चाहता।

ये भी देखिए : शब-ए-बारात : तस्वीरों में देखें अपने पुरखों के

ये भी देखिए : तस्वीरों में देखिए दिल्ली का पुराना किला



ये भी देखिए : तस्वीरों में देखिए झारखंड के आदिवासी गांव 
















 








 

Similar News

The Memory Pillars