तस्वीरों में देखिए खूबसूरत पेंटिंग्स से सजी कुंभनगरी प्रयागराज की दीवारें

Update: 2018-12-20 12:49 GMT

प्रयागराज। अगर आप कई महीनों बाद कुंभ नगरी प्रयागराज जाते हैं तो आप शायद पहचान पाएं। शहर की हर एक दीवार पर साहित्य, धर्म और ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित कलाकृतियां दिखेंगी।

कुंभ शुरू होने से पहले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए 'पेंट माय सिटी' योजना के तहत शहर की दीवारों पर पेंटिंग बनायी जा रहीं हैं। जहां पहले सरकारी भवनों और पुलों पर ही यह कलाकृतियां उकेरी जानी थी वह अब नैनी रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी पुष्प के अलावा सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी संस्थानों की इमारतों पर भी उकेरी जा रही हैं। 

सभी फोटो साभार- उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग




 ये भी देखिए :

Full View



Similar News

The Memory Pillars