पीएनबी को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रपए का नुकसान

Update: 2016-05-18 05:30 GMT
gaoconnection, पीएनबी को चौथी तिमाही में 5,367 करोड़ रपए का नुकसान

नई दिल्ली (भाषा)। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को एनपीए के लिए ज्यादा पूंजी प्रावधान के कारण 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 5,367.14 करोड़ रपए का शुद्ध घाटा हुआ।

पीएनबी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 306.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 1.33 प्रतिशत घटकर 13,276.19 करोड़ रुपये रही जो 2014-15 की चौथी तिमाही में 13,455.65 करोड़ रुपये थी। वसूली न किए जा सकने वाले रिण (एपीए) के लिए पूंजी-प्रावधान के कारण 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान लगभग तिगुना बढ़कर 10,485.23 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,834.19 करोड़ रुपये था।

मार्च के अंत तक सकल एनपीए बढ़कर 12.90 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 6.55 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 8.61 प्रतिशत हो गया जो 2015-16 की चौथी तिमाही में 4.06 प्रतिशत था। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान पीएनबी को 3,974.39 करोड़ रपए का शुद्ध नुकसान हुआ जबकि बैंक को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,061.58 करोड़ रपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 54,301.37 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 52,206.09 करोड़ रपए थी।

Similar News