पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमला

Update: 2016-01-02 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

पठानकोट। पंजाब के जिले पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह ने हमला किया। सुरक्षाबल के साथ हुई इस मुठभेड़ मेंं 4 आतंकी ढेर हो गए जबकि दो जवान शहीद तथा 6 जवान घायल हो गए। 

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स बेस में घुसे आतंकियों संख्या करीब चार-पांच थी। यह सभी सेना की वर्दी पहने हुए थे। पंजाब में आतंकी हमले को देखते हुए हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।

दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल इस मामले पर नजर बनाए हुए है। वही आतंकी हमले के तुरंत बाद पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज जम्मू रेलवे स्टेशन पर मल्टी फैसिलिटी कॉम्प्लेक्स का उद्द्घतन करने वाले हैं

Similar News