प्रदेश में टेनिस को बढ़ावा देने के लिए बनेगी अकादमी

Update: 2015-10-21 05:30 GMT

लखनऊप्रदेश में टेनिस के खेल को बढ़ावा देने व टेनिस अकादमी की स्थापना पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने बीस अक्टूबर को बैठक कर विचार-विमर्श किया

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में टेनिस की अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं। इन उभरते हुए खिलाडि़यों को अवस्थापना एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है।

मुख्यमंत्री ने सानिया मिर्ज़ा से प्रदेश की टेनिस प्रतिभाओं को कोच करने का अनुरोध किया, जिस पर सानिया मिर्ज़ा ने अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश में टेनिस को लोकप्रिय बनाने के मकसद से लखनऊ अथवा नोएडा में एक टेनिस अकादमी की स्थापना पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सांसद डिम्पल यादव व प्रमुख सचिव सूचना तथा उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवनीत सहगल भी मौजूद रहे। 

Similar News