पृथ्वी के बदलावों का पता लगाने के लिए दुनिया भर में वैज्ञानिक भेजेगा नासा

Update: 2016-03-26 05:30 GMT
गाँवकनेक्शन

वॉशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस साल ग्रीनलैंड के बर्फीले क्षेत्र से लेकर दक्षिणी प्रशांत के मूंगे की चट्टान वाले इलाके तक वैज्ञानिक भेज रही है ताकि इसका अध्ययन किया जा सके कि पृथ्वी कैसे बदल रही है और इसका इंसानों पर क्या असर पड़ रहा है।

पृथ्वी विज्ञान से संबंधित अनुसंधान नासा के लिए कोई नई बात नहीं है और अगले 6 महीने इस पर काफ़ी सक्रीयता से काम होगा। पूरी दुनिया में इस अनुसंधान को लेकर आठ नए अभियान शुरू किए जाएंगे।

वॉशिंगटन में नासा के पृथ्वी विज्ञान प्रभाग के निदेशक माइकल फ्रेलिच ने कहा, ''दुनिया भर में वैज्ञानिक फील्ड डाटा का इस्तेमाल पर्यावरण की चुनौतयों से निपटने के लिए करते हैं।'' ये नासा का पहला प्रोजेक्ट है जिसका मकसद ये पता लगाना है कि ग्रीनलैंड किस हद तक पिघल रहा है।

Similar News