प्रति कुंतल 100 रुपए सस्ती हुई डीएपी

Update: 2016-05-25 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख सहकारी समिति इफ्को ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करते हुये किसानों को तोहफा दिया है। इफ्को ने प्रमुख उर्वरक डीएपी का दाम 50 रुपए घटाकर 1,200 रुपए प्रति कट्टा (एक कट्टे में 50 किलो) कर दिया।

यूरिया के बाद डाई-अमोनिया फास्फेट (डीएपी) सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला उर्वरक है। इफ्को ने इसके साथ ही एनपीके उर्वरक का दाम भी इतना ही घटा दिया है।

इफ्को ने यहां जारी एक वक्तव्य देते हुए कहा, ‘‘दाम तुरंत प्रभाव से कम कर दिये गये हैं और यह कटौती पूरे देश में लागू होगी।'' इफ्को की यहां हुई 45वीं वार्षिक आम बैठक में उसके प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी ने आज इसकी घोषणा की। 

‘‘इफ्को नवंबर 2016 को स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस अवसर पर यह देश के किसानों को उपहार है। हाल के दिनों में यह उर्वरक की दरों में सबसे बड़ी कटौती है।'' सरकार की डिजिटल इंडिया विषयवस्तु के बाद इफ्को ने अपनी 36,000 सहकारी समिति सदस्यों को 76 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

Similar News