प्रति सेकेण्ड 100 अरब फ्रेम खींच सकता है ये कैमरा

Update: 2016-07-04 05:30 GMT
gaonconnection

वाशिंगटन (भाषा)। वैज्ञानिकों ने एक नई कैमरा तकनीक का विकास किया है जो आज के व्यावसायिक कैमरों की तुलना में 100 गुना अधिक तेजी के साथ तस्वीर लेने में सक्षम है।

नई तकनीक से न्यूरॉन फायरिंग, रासायनिक प्रतिक्रियाएं, इंधन के प्रज्वलन और रासायनिक विस्फोट जैसी तेज प्रक्रियाओं के अध्ययन की संभावनाओं के द्वार खुल गये हैं। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के लिहांग वी वांग की अगुवाई में अनुसंधानकर्ताओं ने कंप्रेस्ड अल्ट्राफास्ट फोटोग्राफी (सीयूपी) कैमरे का विकास किया है जो एक बार में 100 अरब फ्रेम प्रति सेकेण्ड को कैद करने में सक्षम है। इस अध्ययन का प्रकाशन ऑप्टिका जर्नल में किया गया है।

Similar News