राजधानी में फेयर मीटर से लैस होंगे ऑटो

Update: 2016-07-25 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। अब देश के अन्य महानगरों की ही तरह राजधानी में चल रहे ऑटो जल्द ही फेयर मीटर से लैस हो जाएंगे। जिसके बाद ऑटो में सफर करने पर यात्री को मीटर के अनुसार ही किराए का भुगतान करना होगा।

इससे जहां यात्री मनमाना किराया वसूली का शिकार होने से बचेंगे। वहीं मीटर लग जाने से आए दिन की ऑटो चालक व यात्री की नोकझोंक की समस्या भी दूर हो जाएगी। परिवहन विभाग ने ऑटो में फेयर मीटर लगाने की कवायद तेज कर दी है। 

परिवहन आयुक्त के. रविंद्र नायक ने बताया कि काफी दिन से ऑटो में फेयर मीटर लगाए जाने की बात चल रही है, लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाम नहीं निकला है। इस सिलसिले में शासन की ओर से नियुक्त कंसल्टेंट के साथ बैठक हुई है। जिसमें विचार किया गया कि अगर ऑटो को फेयर मीटर से लैस किया जाता है तो वे जीपीएस प्रणाली पर आधारित होंगे या नॉन जीपीआरएस। इसके बाद जल्द ही फेयर मीटर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद जो कंपनी मानकों पर खरी उतरेगी उसे ऑटो में फेयर मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

Similar News