राजमार्गों पर शराब की दुकानों को न दें लाइसेंस: केन्द्र

Update: 2016-05-03 05:30 GMT
gaonconnection, राजमार्गों पर शराब की दुकानों को न दें लाइसेंस: केन्द्र

नई दिल्ली (भाषा)। शराब पी कर वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बनी शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस न देने को कहा है।

बीते पांच वर्षों में शराब पी कर वाहन चलाने के कारण देश भर में करीब 18,840 सड़क हादसे हुए।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने राज्यसभा को बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवोंं और सचिवों (परिवहन) से लाइसेंस जारी न किया जाना सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

Similar News