राजस्थान में मिले नौ मोरनी के शव

Update: 2016-06-28 05:30 GMT
gaonconnection

कोटा (भाषा)। राजस्थान के कोटा ज़िले के नैनवा वन क्षेत्र में मंगलवार नौ मोरनी के शव पाए गए हैं। संदेह है कि कंजर जनजाति के लोगों ने जहर देकर इन मोरनियों को मारा है। यह जनजाति मोर-मोरनी के मांस खाती है।

बूंदी के ज़िला वन अधिकारी दिग्विजय गुप्त ने कहा कि हालांकि इन मोरनियों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। इस घटना की रिपोर्ट नेहरु युवा मंडल के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने दी। शर्मा ने समेधी गाँव में सरकारी महिला विद्यालय के सामने मोरनी के शव देखे।

Similar News