जो भी सच मैंने बोला है, उसकी आज मुझे सजा दी गई है : कुमार विश्वास 

Update: 2018-01-03 17:19 GMT
कुमार विश्वास।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने कहा, उन्हें सच बोलने के लिए दंडित किया गया है।

कुमार विश्वास ने मीडिया से कहा, "बीते डेढ़ साल से चाहे पीएसी (राजनीति मामलों की समिति) हो या मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल का सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर फैसला, आतंकवादियों पर नरम रुख, टिकट बंटवारे पर उनकी चुप्पी व जेएनयू..जो भी सच मैंने बोला है, उसकी आज मुझे सजा दी गई है।"

ये भी पढ़ें- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार, कुमार विश्वास का पत्ता कटा 

'आप' ने बुधवार को संजय सिंह, व्यापारी सुशील गुप्ता व चार्टर्ड अकांउटेंट एन.डी.गुप्ता को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। कुमार विश्वास ने गुप्ता को लेकर कड़ा तंज कसा।

ये भी पढ़ें- बिग B का नोटिस : अब कुमार विश्वास को देना होगा कविता के उपयोग से कमाए गए 32 रुपए 

उन्होंने कहा, "मैं गुप्ता को मनीष सिसोदिया के साथ बीते 40 साल, केजरीवाल के लिए 12 साल, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सात साल व पार्टी विधायकों के लिए बीते पांच साल से काम करने के लिए बधाई देता हूं।"

राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विश्वास ने स्पष्ट रूप से खुद को नामित नहीं किए जाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। विश्वास ने कहा कि केजरीवाल की सहमति के बगैर पार्टी में कुछ नहीं होता।
विश्वास ने कहा, "आप (केजरीवाल) के खिलाफ बोलकर पार्टी में किसी का बने रहना असंभव है।"

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News