रेल टिकट के लिए लाइन लगाने से मिला छुटकारा

Update: 2016-06-29 05:30 GMT
gaonconnection

कन्नौज। टिकट खिड़की पर अगर बाबू नहीं या भीड़ लगी है या फिर खिड़की बंद है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप खुद अपने हाथ से किसी भी रेलवे स्टेशन का टिकट निकाल सकेंगे। इसके लिए आपके पास रेलवे का स्मार्ट कार्ड होना चाहिए।

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने दो एटीवीएम यानि आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी हैं। इनसे कोई भी यात्री टिकट निकाल सकेगा। मंडल वाणिज्य निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया, “टिकट खिड़की पर ही स्मार्ट कार्ड बनाने की सुविधा 26 जून से शुरू कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी पहचान पत्र के रेलवे का स्मार्ट कार्ड बनवा सकता है।

एक बार स्मार्ट कार्ड बनने के बाद उसको केवल रिचार्ज ही कराना होगा।” उन्होंने आगे बताया, “70 रुपए से पांच हजार रुपए तक का रिचार्ज कराया जा सकता है। किसी भी स्टेशन का टिकट यात्री खुद निकाल सकेगा।” यह स्मार्ट कार्ड एनईआर, एनसीआर, एनई, एनडब्ल्यूओ और एनआर क्षेत्रों में काम करेगा।

इसमें छपरा, गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुगलसराय, जयपुर और जंबू आदि कई क्षेत्र आएंगे। मंडल वाणिज्य निरीक्षक ने बताया, “एक मशीन पर रेलवे का रिटायर कर्मी रहेगा। जो खुद भी टिकट बिक्री करेगा। उसके पास स्मार्ट कार्ड होगा। साथ ही जिनके पास स्मार्ट कार्ड है उनकी टिकट निकालने में वह कर्मी मदद भी करेगा।” 

ये है खासियत

  • एटीवीएम से निकलने वाली टिकट प्लास्टिक की है, जो पानी में भींगने पर खराब नहीं होगी। 
  • रेलवे का स्मार्ट कार्ड मशीन पर रखकर आप अपने हाथ से कोई भी स्टेशन का टिकट निकाल सकते हैं।
  • जब तक आप मशीन में काम कर रहे हैं तब तक कार्ड शीशे पर रखा रहने दें।
  • मशीन में सभी विकल्प दिए गए हैं, जिसे अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं।
  • स्मार्ट कार्ड में कितना बैलेंस है यह भी मशीन से चेक कर सकेंगे।
  • टिकट निकालने से पहले संबंधित स्टेशन का किराया भी दिखाएगा। 
  • अगर आप पैसेंजर का टिकट लेना चाहते हैं तो पहले विकल्प पर नहीं तो एक्सप्रेस का टिकट लेना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प एक्सप्रेस पर टच करना पडे़गा। 
  • मशीन की स्क्रिन में पहले से दिखने वाले स्टेशनों में अगर आप का स्टेशन नहीं दिख रहा है तो आप उसमें दिए गए विकल्प पर जाकर हाथ से स्टेशन भरकर टिकट निकाल सकते हैं।

यह भी जानें

  • कार्ड की वैधता उसे रिचार्ज कराने के बाद एक साल तक होती है। 
  • जैसे आपने 100 रुपए देकर कार्ड जारी कराया तो 50 रुपए कार्ड का जमा रहेगा।
  • 50 रुपए बैलेंस और दो रुपए रेलवे आपको बोनस यानि 52 रुपए कार्ड में रहेंगे। 
  • कार्ड वापसी पर 15 रुपए कटेगा। 
  • एटीवीएम का सर्वर दिल्ली रेलवे से जुड़ा है। 
  • बाहर टिकट खरीदने पर एक या दो रुपए अतिरिक्त लगने की बचत भी इससे होगी।

रिपोर्टर - अजय मिश्रा 

Similar News