रेलकर्मियों के लिए वर्दी का नया डिजाइन तैयार करेंगी रितु बेरी

Update: 2016-07-31 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। रेलवे के पांच लाख कर्मचारी जल्दी फैशन डिजाइनर रितु बेरी द्वारा डिजाइन की गई वर्दी पहने नज़र आएंगे। इस वर्दी को भारतीय संस्कृति की थीम पर तैयार किया गया है। इन कर्मचारियों में फ्रंट ऑफिस स्टाफ, टीटीई, गार्ड, चालक और खानपान कर्मी शामिल हैं।

बेरी ने पांच दिन पहले रेल मंत्रालय को अलग अलग प्रकार की वर्दियों के चार डिजाइन सौंपे हैं और सार्वजनिक परिवाहक जल्द ही ट्विटर, फेसबुक और मंत्रालय की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन पहल शुरु करेगा, जिसमें वह वर्दी को चयन करने के लिए लोगों से विचार मांगेगा। पहले चरण में नई वर्दी भारतीय रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों में से पांच लाख कर्मियों को जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फोकस हमारी गहरी परंपरा और संस्कृति का आदर करते हुए आधुनिक भारत को दर्शाने का है इसलिए यह भारत की महिमा को परिलक्षित करती है। परिजयोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई वार्दियों को लाने के विचार के पीछे की मंशा स्टाफ के बीच में गर्व और अपनेपन की भावना को पैदा करना है जो रोजाना करीब दो करोड़ लोगों को सेवा देते हैं।

Similar News