रिश्ते बेहतर करने हैं तो आतंक को समर्थन देना बंद करें पाक: नरेंद्र मोदी

Update: 2016-05-27 05:30 GMT
gaoconnection

वॉशिंगटन (भाषा)। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामाबाद से किसी भी तरह के आतंकवाद पर पूरी तरह रोक लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील करते हुए कहा है कि भारत-पाक संबंध वास्तव में बहुत ज्यादा उंचाइयों पर पहुंच सकते हैं, बशर्ते पाकिस्तान अपनी ही बनाई हुई आतंकवाद की बाधा को हटा दे, बेशक वो राज्य प्रायोजित हो या सरकार से इतर।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को द वॉल स्ट्रीट जनरल की वेबसाइट पर टिप्पणियां पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि यदि पाकिस्तान खुद की थोपी हुई आतंकवाद की बाधा को हटा दे तो हमारे संबंध वास्तव में बहुत ज्यादा उंचाइयां हासिल कर सकते हैं।' उन्होंने लिखा, 'हम पहला कदम उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन शांति की राह अब एक दोतरफा मार्ग है।' मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा ये कहा है कि एक-दूसरे से लड़ने के बजाय भारत और पाकिस्तान को मिलकर गरीबी के खिलाफ़ लड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'स्वाभाविक तौर पर हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अपनी भूमिका निभाए।'    प्रधानमंत्री ने कहा 'लेकिन आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता। 

Similar News