साईं पूजा के चलते महाराष्ट्र में पड़ा सूखा: शंकराचार्य

Update: 2016-04-11 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

हरिद्वार। द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अब सूखे को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है, ''महाराष्ट्र में सूखा साईं बाबा की पूजा करने की वजह से पड़ा है। जब भी गलत लोगों की पूजा होने लगती है, तब सूखे के साथ अकाल मौतें होती हैं।''

स्वरूपानंद बोले, ''साईं एक फकीर और अमंगलकारी थे। वो पूजा करने लायक नहीं हैं। जब उनकी पूजा होती है, तब आपदा आती है। इसके चलते सूखा, बाढ़ और अकाल मौत आती है और महाराष्ट्र में यही सब हो रहा है।''

Similar News