सात फरवरी को होगा ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव

Update: 2016-01-18 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन, राज्य चुनाव आयोग, मतदान

लखनऊ। राज्य चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। ब्लॉक प्रमुख के इस चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पांच फरवरी 2016 को होगी। वहीं, इस चुनाव का मतदान सात फरवरी को होगा। सात फरवरी की शाम को ही ब्लॉक प्रमुख चुनाव की मतगणना के साथ ही नतीजे भी आ जाएंगे। इन चुनाव में 74 जिलों के ब्लॉक प्रमुख चुने जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच पांच फरवरी को दोपहर तीन बजे तक होगी। छह फरवारी तक प्रत्याशी उम्मीवारी वापस ले सकते हैं। मतदान सात फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

Similar News