सैनिक की तरह करें चुनाव की तैयारी: ओम माथुर

Update: 2016-04-01 05:30 GMT
Gaon Connection

लखनऊ। हम अभी चुनावी युद्ध में खड़े हैं और हमें एक सैनिक की भांति इस चुनाव की तैयारी करनी होगी। सम्पूर्ण देश में एक विश्वास का वायु मण्डल बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। जिस कारण सुदूर, ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे व्यक्ति के मन में व्यवस्था परिवर्तन का विश्वास जगा है। देश में 68 वर्षों के बाद ऐसा प्रधानमंत्री आया जो समाज और देश को बारीकी से समझकर सेवा में लगा है। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन पर कहीं।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने मिलकर प्रदेश को पिछड़ा बना दिया। इस प्रदेश की जनता को शोषण के अलावा कुछ नहीं मिला। हमें आम मतदाता के मन की कड़ी से कड़ी जोड़कर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए नीचे तक जाना होगा। बूथों को हमने जोड़कर सेक्टर बनाने का निर्णय किया, हमें इन सेक्टरों की जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताया। बसपा सुप्रीमो को दलित वोटों का सौदागर बताते हुए बसपा को भी घेरा।

Similar News