सब्सिडी खत्म करने का भ्रम फैलाया जा रहा है: राजनाथ

Update: 2016-06-21 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ (भाषा)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘‘कभी-कभी लोग भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं कि यह सरकार सब्सिडी समाप्त कर देगी। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि पहले सरकारें जितनी सब्सिडी देती थीं, हम उससे ज्यादा दे रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार दो लाख 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सब्सिडी देगी।'' गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार की सोच तो यह है कि गैस सिलिण्डर के माध्यम से नहीं बल्कि गैस पाइपलाइन के जरिए सीधे लोगों के घरों तक गैस पहुंचे। हमें ख़ुशी है, कि ऑयल कॉरपोरेशन इस काम को शुरु कर चुका है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘उड़ीसा के पारादीप से गैस चलेगी और पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड होते हुए लखनऊ भी आएगी। जिस तरह पानी और बिजली का कनेक्शन है, ठीक उसी तरह गैस का कनेक्शन भी होगा।'' उन्होंने उज्ज्वला योजना को लागू करने में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योजना के तहत पांच करोड़ कनेक्शन दिने से केंद्र सरकार पर आठ हजार करोड़ रुपए का व्ययभार पड़ेगा।

Similar News