सेबी ने दिए तीन कंपनियों के जब्ती के आदेश

Update: 2016-05-30 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। बाजार नियामक सेबी ने इन्फिनिटी रीयल्कॉन, वीयर्ड इंडस्टरीज और ग्रीनवर्ल्ड ऐग्रो इंडस्टरीज के खिलाफ बकाया वसूली के लिए उनकी कुल 25 परिसंपत्तियां जब्त किये जाने के आदेश दिए हैं।

सेबी ने इन कंपनियों को जनता से गैर कानूनी तरीके से धन जुटाने का दोषी माना है। सेबी ने जिन परिसंपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया है उनमें ज़मीन, रिहायशी फ्लैट और वाणिज्यिक अपार्टमेंट शामिल हैं। इनमें इन्फिनिटी रीयल्कॉन की 10, वीयर्ड इंडस्टरीज की नौ और ग्रीनवर्ल्ड की छह परिसंपत्तियां हैं।

Similar News