आज की हर्बल टिप्स : जानिए चौलाई के दवाई की तरह काम करने वाले गुण 

Update: 2018-09-25 05:02 GMT

हर्बल टिप्स में डॉ. दीपक आचार्य आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं, जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं। आज वो आपको बता रहे हैं, चौलाई के फायदे।

खेतों के साथ ही गांवों में घरों के आसपास बहुतायत से पाए जाने वाले खरपतवार में चौलाई भी होती है। कई इलाकों में लोग इसे भाजी के रुप में खाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसके औषधीय फायदे नहीं जानते हैं। इसकी पत्तियां और बीज दोनों काम आते हैं। चौलाई के पौधे के ऊपर जो फल आते हैं उनके बीजों को ग्रामीण सुखाकर रखते थे और सूखा आदि के दौरान खाते थे, इन बीजों में बहुत ताकतवर होते हैं।

चौलाई की पत्तियों के रस को बराबर मात्रा में पुनर्नवा के पत्तियों के साथ लेने से पीलिया की मर्ज दूर होती है। इसके साथ ही इसकी पत्तियों का रस अस्थमा में भी काम आता है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखिए।

Full View

संबंधित ख़बरें-

बाल झड़ने से रोकना है तो गुड़हल के फूलों का करिए इस्तेमाल

आज की हर्बल टिप्स: पीलिया और अस्थमा में फायदेमंद हैं भुंई आंवला

आज की हर्बल टिप्स : जंगली भिंडी का रस है हाई ब्लड प्रेशर की कारगर दवा

शानदार रूम फ्रेशनर का काम करते हैं नींबू के छिलके

जोड़ों के दर्द से आराम दिलाएगा अदरक का पेस्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

Similar News