सही समय पर राम मंदिर, अनुच्छेद 370 पर गौर करेगी भाजपा: हर्षवर्धन

Update: 2016-06-20 05:30 GMT
gaonconnection

रतलाम (भाषा)। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि भाजपा ने राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के मुद्दों को छोड़ा नहीं है और वह सही समय पर इन पर गौर करेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता राष्ट्रीय धर्म है केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौाद्योगिकी मंत्री ने यहां ‘विकास पर्व' कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘राम मंदिर और (जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के) अनुच्छेद 370 को छोड़ा नहीं गया है। फिलहाल, पार्टी (राजग) गठबंधन के साझा कार्यक्रमों पर काम कर रही है।'' आरक्षण के मुद्दे पर हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पहले ही बोल चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र ने सूखा से प्रभावित राज्यों के बात करके उन्हें तेजी से मदद उपलब्ध कराई है। हर्षवर्धन ने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया है जो कभी संकट में थी। उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी निवेश, विकास दर कई गुना बढ़ी है और देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है।''

Similar News