स्कॉलरशिप के लिए अब आधार कार्ड ज़रूरी

Update: 2016-06-20 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। यूपी में स्कॉलरशिप पाने के लिए अब स्टूडेंट्स को आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड के बिना किसी भी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप जारी नहीं की जाएगी।

प्रमुख सचिव समाज कल्याण सुनील कुमार ने बताया कि इस वर्ष पहली जुलाई से नौवीं क्लास के स्टूडेंट्स से लेकर पीएचडी तक के स्टूडेंट्स को बिना आधार कार्ड के कोई भी स्कॉलरशिप नहीं जारी की जाएगी। ऐसा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया जा रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जिन सरकारी योजनाओं में सरकारी धन का इस्तेमाल हो रहा हो उसके लिए आधार कार्ड जरूरी है। आधार बनवाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में कैंप भी लगाया जाएगा। सुनील कुमार आगे बताते हैं, “ हमारा लक्ष्य योजना का लाभ पाने वाले स्टूडेंट्स का जल्द से जल्द आधार बनवाना है। कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स 1 से 31 जुलाई आधार के लिए तक आवेदन कर सकते हैं। क्लास 11 से इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन और पीएचडी तक के स्टूडेंट्स 1 जुलाई से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।”

Similar News