स्मार्ट शहर मिशन के तहत 14 और शहरों की घोषणा जल्द

Update: 2016-05-19 05:30 GMT
gaonconnection, स्मार्ट शहर मिशन के तहत 14 और शहरों की घोषणा जल्द

नई दिल्ली (भाषा)। फ्लैगशिप स्मार्ट शहर मिशन के तहत 14 और शहरों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। सरकार ने आज यह जानकारी दी। इस मिशन को वित्तपोषण की पहली किस्त जल्दी जारी की जाएगी।

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज यहां सीआईआई स्मार्ट शहर निवेशक बैठक में कहा, ‘‘पहले ही 20 शहरों का चयन किया जा चुका है। 13 या 14 और शहरों के नामों की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी। इन्हें पहले सेट के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा, जिन्हें पहले चरण का वित्तपोषण मिलेगा।''     

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के खिलाडियों के पास काफी अवसर होंगे क्योंकि पहले 20 शहरों के लिए 7 अरब डालर के निवेश की जरुरत होगी। स्मार्ट शहरों के विकास में निजी क्षेत्र की भूमिका पर जोर देते हुए नायडू ने कहा कि इसमें शामिल होने की जरुरत है। निजी क्षेत्र को इसमें अपने विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी लाकर इन शहरों के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए। आज घोषित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंत्री ने कहा कि इन राज्यों में भी स्थिरता आएगी, जो विकास गतिविधियों के लिए अच्छी बात है।

Similar News