संसद में उठा जिला परिषद सदस्यों को बजट न देने का मुद्दा

Update: 2016-07-21 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

नई दिल्ली (भाषा)। राज्यसभा में आज कांग्रेस की एक सदस्य ने जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को कोष आवंटित न किए जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर पंचायती राज सस्थानों को कमजोर करने का आरोप लगाया।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस की विप्लव ठाकुर ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग के निर्देश पर ग्राम पंचायतों को कोष दिया जाता है और विकास पर इसका असर पड़ता है। ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों को जनता चुनती है और ये सदस्य आवंटित कोष का उपयोग वार्डों के विकास में करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब इन जिला परिषदों के सदस्यों के पास से यह अधिकार ले लिया गया है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में विकास प्रभावित हो रहा है। ठाकुर ने सरकार से मांग की कि जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को कोष तत्काल आवंटित किया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों में विकास सुनिश्चित हो सके। विभिन्न दलों के सदस्यों ने विप्लव के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

Similar News