संविदा शिक्षकों ने घेरा विधानसभा, स्थाई कराने की मांंग की

Update: 2016-02-15 05:30 GMT
gaon connection, गाँव कनेक्शन

लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में संविदा पर तैनात शिक्षकों को स्थायी करने को लेकर सैकड़ों शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव किया तो दूसरी ओर शिक्षक विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा काटा।

माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ राय ने बताया कि सरकार ने वादाखिलाफी की है। पहले तो वादा किया गया था कि संविदा शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अगस्त में लिए गए मंत्रिमंडलीय निर्णय के अनुसार विनियमितीकरण के आदेश जारी करने का अनुरोध किया। पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश मिश्र ने कहा कि संविदा शिक्षकों के विनियमितीकरण के साथ-साथ वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय उनके खाते में भुगतान कराने की मांंग की। 

इधर विधान परिषद सदस्य दल के नेता राजबहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व में सदन में इस मामले पर कार्यवाही बाधित रखी गई। शिक्षकों के प्रदर्शन और घेराव की शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इसके बाद पुलिस कई शिक्षकों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले आई। 

Similar News