सपा-बसपा भ्रष्टाचार को दे रहे हैं बढ़ावा: केशव प्रसाद मौर्य

Update: 2016-06-16 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। मथुरा और कैराना में हुए मामलों को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ सपा और बसपा पर पर भ्रष्टाचार और गुंडों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में इलाहाबाद में समाप्त हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय की गई हमले की लाइन को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘’दोनों (सपा-बसपा) मिले हुए हैं, दोनों भ्रष्टाचार और गुंडों को बढ़ावा देते हैं।’’

मौर्य ने याद दिलाया कि 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा मुखिया मायावती ने सत्ता में आने पर पूर्ववर्ती सपा सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करके दोषियों को जेल भेजने का ऐलान किया था और ऐसा ही  ऐलान सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा सरकार के खिलाफ किया था।

उन्होंने कहा कि दोनों पांच-पांच साल सत्ता में रहे और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि दोनों एक दूसरे से मिले हैं।’’ कैराना से बड़ी संख्या में लोगों के कथित पलायन के मामले में मौर्य ने कहा, ‘’पार्टी का जांच दल वहां गया है, उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी इस संबंध में आगे की रणनीति तय करेगी।’’ 

कैराना में हुए पलायन को कानून एवं व्यवस्था के साथ ही एक वर्ग विशेष की दबंगई का परिणाम बताते हुए मौर्य ने कहा, ‘’यदि एक भी परिवार को मजबूरन अपना घरबार छोड़ना पड़ा है तो भी यह घटना बहुत गंभीर है।’’ 

भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’मथुरा का सच सामने नहीं लाते और कैराना के लिए मीडिया को कटघरे में खड़ा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसके पास कैराना के मामले में क्या जानकारी है।

बसपा मुखिया मायावती पर हमला करते हुए मौर्य ने उन पर परस्पर विरोधी बयानबाजी का आरोप लगाया और कहा, ‘’मायावती एक साथ दो तरह की बात करती हैं, कैराना के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती हैं, मथुरा काण्ड की सीबीआई जांच की मांग करती है और साथ ही केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग की भी आशंका जताती हैं।’’ 

Similar News