स्प्रिंग डिवाइडर से रुकेगा जाम

Update: 2016-01-03 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। "स्प्रिंग पोस्ट डिवाइडर आम जनता के लिए बहुत सही रहेगा यह रबर का बना हुआ तो चोट लगने की भी संभावना भी कम रहेगी", डीएम राजशेखर ने स्प्रिंग पोस्ट को देखते हुए ये कहा। उन्होंने कहा इससे लोग एक ही दिशा में गाड़ी सही ढंग से चलाएंगे साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी।  रविवार को वह राजधानी के मुख्य व्यस्तम चौराहा कहा जाने वाला हज़रतगंज के अलका तिराहे से लेकर डीएम आवास तक स्प्रिंग पोस्ट डिवाइडर लगवाने का आदेश दिया है। जो लगभग 500 की संख्या में होगा साथ ही इसे अगले पांच दिनों में पूरा कर दिया जायेगा। 

क्या है स्प्रिंग पोस्ट 

यह डिवाइडर एक रबर का बना हुआ पाइप होता है, जो किसी भी तरफ मोड़ा जा सकता है। इसकी खासियत यह है की अगर इसके ऊपर से कोई भारी भरकम गाड़ी भी गुजर जाए तो भइया अपनी जगह पर वापस सही ढंग से खड़ा हो जाता है।   

Similar News