सरकार गाँव में रहने वाले गरीबों के लिए बनाएगी 2.95 करोड़ घर

Update: 2016-03-25 05:30 GMT
Gaon Connection

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि वो गाँवों में 2 करोड़ 95 लाख मकान बनाएगी और इसके लिए प्रत्येक बेघर परिवार को 1.30 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किया है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आखिरी जनगणना के मुताबिक कुल 2.95 करोड़ मकान बनाने की ज़रूरत है। यह लक्ष्य 2022 तक पूरा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 'हाउसिंग फॉर ऑल' योजना के तहत मैदानी इलाकों में रहने वाले प्रत्येक गरीब परिवार को 1.20 लाख रुपये और पहाड़ी और विषम क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक गरीब परिवार को 1.30 लाख रुपये की मदद की जाएगी। प्रसाद ने कहा है कि कार्यक्रम 6 से 7 साल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि योजना को दो चरणों में पूरा करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा है कि सरकार का पहले तीन साल में एक करोड़ मकान बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार को 82 हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें से 65 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहायता मिलेगी और शेष राशि नाबार्ड बैंक से मिलेगी।

Similar News