सरकार की शीर्ष प्राथमिकता गरीबी उन्मूलन: नायडू

Update: 2016-06-27 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता गरीबी उन्मूलन है। उन्होंने वाणिज्यिक बैंकों से सूक्ष्म उपक्रमों की स्थापना के लिए शहरी गरीबों को रिण बढ़ाने पर जोर दिया।

‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्घाटन करते हुए नायडू ने स्वयं सहायता समूहों तथा मिशन के तहत स्वरोजगार के लिए रिण का प्रवाह बढ़ाने की जरुरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में रिण चुकता करने की दर 98 प्रतिशत है और ऐसे में ज्यादातर को कर्ज दिया जा सकता है और वे रिण पाने के पात्र हैं। उन्होंने उत्तरी तथा पूर्वी क्षेत्र में ऐसे समूहों को अपर्याप्त रिण की सुविधा पर चिंता जताई। पिछले दो साल के दौरान ऐसे समूहों को रिण में दक्षिण क्षेत्र का हिस्सा 62 प्रतिशत है।

मंत्री ने कहा कि घरेलू एवं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए कई पहल की गई हैं। इससे रोजगार सृजन की काफी संभावनाएं हैं, जिससे कुशल श्रमबल की मांग भी बढ़ेगी।

Similar News