सरकार ने बढ़ाया कामगारों का न्यूनतम वेतन

Update: 2016-04-25 05:30 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में वेतन में वृद्धि की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार कामगारों की स्थिति बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है और श्रमिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल की जा रही है। दत्तात्रेय ने कहा कि हाल ही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और महंगाई भत्ते के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल के सरकारी आदेश के तहत अनुबंध पर आधारित श्रमिकों को प्रति माह 10 हजार रुपये न्यूनतम वेतन देने का बात कही गई है। 

Similar News