सरकार ने पशु धन बीमा का दायरा बढ़ाया

Update: 2016-03-29 05:30 GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

पटना। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि भारत सरकार ने पशुधन बीमा का दायरा 300 जिलों से बढ़ाकर सभी राज्यों तक कर दिया है। इसके साथ ही 2 दुधारू पशुओं से बढ़ाकर इसकी सुविधा 5 या 50 छोटे पशुओं तक कर दी गई है। 

बिहार में पशुधन आबादी की तुलना में पशु चिकित्सा, प्रजनन केंद्र आदि सुविधाओं की कमी हैं। देश में पशुचिकित्सा शिक्षा को सशक्त करने के लिए 10 पशुचिकित्सा महाविद्यालयों को भी मान्यता दी गई है। राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार में पशुधन फसल उत्पादन का अहम अंग है जिसपर छोटे जोत के किसानों की जीविका निर्भर करती है। पशुधन गरीब लोगों के लिए बैंक या एटीएम की तरह है। पशुधन प्राकृतिक आपदाओं के लिए आघातरोधी का भी काम करता है। राष्ट्रीय स्तर पर अंडे के प्रति व्यक्ति उपलब्धता 63 अंडे प्रति वर्ष की दर से बढ़ी जबकि बिहार में ये बढ़ोतरी मात्र 8 अंडे प्रति वर्ष है।

Similar News