स्वच्छ उर्जा परियोजनाओं में भारत की मदद करेंगे एडीबी, यूएसएड

Update: 2016-03-28 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली (भाषा)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी यूएसएड स्वच्छ ऊर्जा ढांचे के विकास में भारत का सहयोग करेंगे।

इसके तहत वो डिजाइन में संयोजन के अलावा सौर पार्कों के लिए पीपीपी निवेश मॉडलों के विकास को भी बढ़ावा देंगे। एडीबी ने बयान में कहा कि उसने और यूएसएड ने भारत के स्वच्छ ऊर्जा ढांचे के विस्तार की महत्वाकांक्षी योजना में समर्थन के लिए सहमति ज्ञापन यानि एमओयू पर दस्तखत किए हैं। 

एमओयू की शर्तों के तहत यूएसएड अपने तकनीकी सहयोग का  एडीबी के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में मौजूदा और योजनागत निवेश से तालमेल बैठाएगी। यूएसएड एडवांस क्लीन एनर्जी डेपलॉयमेंट पेस-डी कार्यक्रम में भागीदारी के जरिये एडीबी के साथ मिलकर काम करेगा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग करेगा साथ ही सौर पार्कों के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के निवेश माडलों के डिजाइन और विकास के लिए राज्यों का चयन भी करेगा।

Similar News