कन्नौज में आदेश के बावजूद भी नहीं मिल रही समय से बिजली  

Update: 2017-06-30 13:58 GMT
गिरा हुआ खंभा।

कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के भवानीपुर निवासी जयपाल वर्मा (36 वर्ष) कहते हैं, ‘‘बिजली का कोई समय नहीं है। आती-जाती रहती है। हम अपने खेत में पानी लगाने जाते हैं तो दो घंटे के काम के लिए चार घंटे बैठना पड़ता है।’’ कित्तियापुर निवासी गौतम दोहरे (48) वर्ष का कहना है, ‘‘गाँव में जब बिजली की जरूरत होती तब नहीं आती। शाम को खाने के समय भी बिजली नहीं आती।’’

दूसरी ओर क्षेत्र के मोहनपुर गाँव में पांच दिन से बिजली के तार और खंभे टूटे पड़े हैं। इनको सही नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों की बत्ती गुल है। कन्नौज जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर बसे सौरिख ब्लॉक क्षेत्र के नरहा हविलिया निवासी विक्रम सिंह (28 वर्ष) कहते हैं, ‘‘बिजली करीब 16 घंटे आती है।’’

ये भी पढ़ें- महीने भर से नहीं आई बिजली, पर टाइम से आता है बिजली बिल

सेकूपुर निवासी रामपाल (45 वर्ष) बताते हैं, ‘‘लगभग 15-16 घंटे बिजली मिलती है, लेकिन कभी-कभी लगातार पांच-छह घंटे बिजली नहीं रहती है। जो परेशानी का सबब बनती है।’’ दूसरी ओर तिर्वा क्षेत्र में भी बिजली की कभी-कभी अघोषित कटौती होती है। इससे महिलाएं और बच्चे उबल जाते हैं। बुजुर्ग भी बेहाल हो उठते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News