आंधी-तूफान और बारिश से आम के बागों पर आफत

Update: 2017-05-29 20:34 GMT
आंधी-तूफान से आम की बागों को नुकसान

रामू गौतम, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। मौसम की मार एक तरफ जहां किसानों की कमर तोड़ रही है, वहीं अबकी आम की फसल खरीदने वाले व्यापारी भी मौसम की बेरुखी से

परेशान हैं। लखनऊ जनपद मुख्यालय से 45 किमी की दूरी पर स्थित तहसील मलिहाबाद में रविवार रात तेज हवाएं व आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मलिहाबाद निवासी आम व्यापारी शिवराम (50वर्ष) ने बताया, “10 लाख रुपए में आम की बाग खरीदी थी। रविवार रात आई आंधी से 25 से 30 प्रतिशत फसल का नुकसान हो गया।”

ये भी पढ़ें : मल्लिका ‘नूरजहां’ मौसम की मार से बेज़ार

वहीं ग्राम मनकोटी निवासी नन्हा रैदास (70वर्ष) कहते हैं, "इस बारिश से किसानों को फायदा हुआ पर बागवानों का बड़ा नुकसान हुआ है। आम की फसल के साथ-साथ पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है।” वहीं भीमा खेड़ा निवासी कमलेश पाल (35वर्ष) ने बताया, “ आंधी और बारिश से हमारे आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News